रायपुर : Hasdev Andolan मुख्यमंत्री विष्णु देव साय बिलासपुर दौरे पर रवाना होने से पहले पत्रकारों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने हसदेव बचाओ आंदोलन(Hasdev Andolan) को लेकर बड़ा बयान दिया. मुख्यमंत्री साय ने कहा कि, राज्य में कांग्रेस प्रशासन के कार्यकाल के दौरान वन कटाई के लिए प्राधिकरण दिया गया था। वहां जो कुछ भी हुआ है वह कांग्रेस की सरकार द्वारा अधिकृत किया गया है।
आपको बता दें कि जैव विविधता से समृद्ध सरगुजा जिले के हसदेव वन क्षेत्र में परसा पूर्व कांटे बासन (पीईकेबी) कोयला खदान परियोजना के दूसरे चरण के लिए पेड़ों की कटाई शुरू हो गई है। यह काम कड़ी सुरक्षा के बीच किया जा रहा है. जंगल की सुरक्षा के लिए सामाजिक कार्यकर्ता और स्थानीय लोग बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। सामाजिक कार्यकर्ताओं का दावा है कि पुलिस ने हसदेव क्षेत्र में कोयला खनन के खिलाफ प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया था. राज्य विधानसभा में विपक्षी दल कांग्रेस ने भी यह मामला उठाया और आरोप लगाया कि भाजपा प्रशासन उद्योगपति का पक्ष ले रहा है.