रायपुर: (Raman Singh) छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के नतीजों को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। दोनों ही पार्टी कांग्रेस और भाजपा अपनी अपनी जीत का दावा कर रहे हैं। इसी बीच एग्जिट पोल को लेकर पूर्व सीएम Raman Singh का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने एग्जिट पोल पर कहा कि छत्तीसगढ़ की स्थिति में एक बात साफ है, कांग्रेस और उनकी मौजूदा स्थिति। 3-4 EXIT POLL में उनकी संख्या 69 से 42 तक दिखाई गई है यानी वहां पर कांग्रेस के वोटों में बड़ी गिरावट देखी जा रही है।
वहीं Raman Singh ने आगे कहा कि दूसरी तरफ बीजेपी की सीटें 15 से बढ़कर 46 हो गई हैं, जो कि छत्तीसगढ़ में BJP की तेज बढ़त को दर्शाता है। यह साफ हो गया है कि कांग्रेस की सरकार जा रही है और बीजेपी भारी बहुमत के साथ छत्तीसगढ़ में सरकार बनाने जा रही है। इसके अलावा ‘कांग्रेस को चुनौती के रूप में देखते हैं क्या..?’ वाले इस सवाल पर रमन सिंह ने कहा कि BJP निश्चित रूप से भारी बहुमत के साथ सरकार बनाएगी।