Odisha News: गर्मी और उमस से राहत पाने के लिए घर की बाड़ी (घर के पिछले हिस्से मे) सोना एक परिवार के लिए आफत में बदल गई. ओडिशा के बरगढ़ जिले में एक ही परिवार के तीन सदस्यों को एक जंगली हाथी ने कुचल कर मार डाला. ये घटना घटना सादिल्हा गांव के पास की है. जो पाइकामल वन क्षेत्र के अंतर्गत आता है
जानकारी के मुताबिक बिपिन बरीहा के परिवार के सदस्य घर में सोए हुए थे. तभी अचानक तीन हाथियों के झुंड में से एक जंगली हाथी ने उन पर हमला कर दिया. यह हाथियों का झुंड हाल ही में अपने झुंड से बिछड़कर गांव में घुस आया था. (Bargarh elephant attack)
यह वही झुंड था जो नुआपाड़ा जिले से आया था और जिसे वन विभाग के अधिकारियों ने वापस भेज दिया था. लेकिन इस बार, वन विभाग को हाथियों के झुंड की वापसी के बारे में कोई जानकारी नहीं थी. बताया जा रहा है कि हाथियों की गतिविधियों के बारे में ग्रामीणों को भी कोई सूचना नहीं दी गई थी.
हाथी के हमले में बिपिन की पत्नी, तीन वर्षीय पुत्र और दस वर्षीय बेटी की मौत हो गई. बिपिन, उसकी मां और सात वर्षीय बच्चा बाल-बाल बच गए. सूचना मिलने पर वन विभाग की एक टीम गांव पहुंची