Odisha News : भुवनेश्वर।ओडिशा में साइबर अपराध का एक और मामले सामने आया है. भुवनेश्वर में मकान किराया धोखाधड़ी की खबरें आई हैं. जालसाजों ने किराए पर मकान देने का दावा किया और लोगों को चूना लगाया है. निशाने पर वे छात्र थे जो भुवनेश्वर में रहकर या किराए का मकान तलाश कर पढ़ाई कर रहे थे. हालांकि जालसाज जाजपुर में स्थित थे
साइबर पुलिस स्टेशन के सूत्रों ने कहा कि, ऐसे एक जालसाज को गिरफ्तार कर लिया गया है और बाकी भाग गए हैं. पुलिस जालसाजों की तलाश में जगह-जगह छापेमारी कर रही है. जालसाज दुकानदारों को अकाउंट नंबर देते थे और उसके जरिए पैसे निकाल लेते थे. भुवनेश्वर में मकान किराया धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार युवक की पहचान धीरेंद्र जेना के रूप में हुई है
इस सिलसिले में साइबर पुलिस ने 13 फर्जी बैंक खातों को फ्रीज कर दिया है. धीरेंद्र ने कथित तौर पर 12 छात्रों से धोखाधड़ी की थी. उसने करीब 50 हजार रुपये निकाल लिए थे. साइबर पुलिस ने आठ सिम कार्ड, दो बैंक खाते, दो एटीएम कार्ड और कई पहचान प्रमाण दस्तावेज बरामद किए हैं. फिलहाल इस मामले में पुलिस जांच अभी भी जारी है