‘नो टॉलरेंस डे’, वाहन चालकों को जागरूक करने पुलिस ने की नई-अनोखी अभियान की पहल
जबलपुर पुलिस ने अनोखा अभियान शुरू किया है ‘नो टॉलरेंस डे’ जिसमें ‘मंडे यानी हेलमेट डे’ जिसके तहत जबलपुर में इस दिन दोपहिया वाहन चलाने वालों को हेलमेट पहनना अनिवार्य होगा
सड़क हादसों में कमी लाने और हेलमेट के लिए लोगों में जागरूकता के मकसद से जबलपुर पुलिस ने अनोखा अभियान शुरू किया है ‘नो टॉलरेंस डे’ जिसमें ‘मंडे यानी हेलमेट डे’ जिसके तहत जबलपुर में इस दिन दोपहिया वाहन चलाने वालों को हेलमेट पहनना अनिवार्य होगा और यदि लोग बिना हेलमेट के गाड़ियां लेकर निकले तो शहर में लगे चैकिंग प्वाइंट्स पर ट्रैफिक पुलिस द्वारा उन्हें रोका जाएगा, जहां ऐसे लोगों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि इस दिन यानी सोमवार को अपने अभियान के तहत पुलिस द्वारा नो टॉलरेंस डे भी कहा जा रहा है जबलपुर पुलिस द्वारा शुरू किए गए मंडे नो हेलमेट डे अभियान का मकसद लोगों को हेलमेट के लिए जागरूक करना है। वहीं राजधानी की सड़कों पर ट्रैफिक नियम तोड़ना अपने पैर पर कुल्हाड़ी मारने के बराबर हो गया है ऐसे में तेज रफ्तार का कहर भी देखने को मिलता है जिसके तहत पुलिस ने मंडे यानी हेलमेट डे की पहल की है।