पटना: (No Confidence Motion) बिहार की राजधानी पटना में आज सियासी गर्मी छायी हुई है। बहुमत साबित करने के लिए सीएम नीतीश कुमार की सरकार का फ्लोर टेस्ट आज होगा। राजद विधायक चेतन आनंद, नीलम देवी और प्रह्लाद यादव पटना में बिहार विधानसभा में सरकार की तरफ से बैठे हैं। स्पीकर अवध बिहारी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पास हो गया है।
No Confidence Motion इसके पहले बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव का कहना है, ”मतदान खत्म होने तक विधायक अपनी-अपनी सीटों पर बैठे रहें, नहीं तो वोटिंग अवैध मानी जाएगी। बिहार विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी को हटाने के प्रस्ताव पर फिलहाल राज्य विधानसभा में चर्चा चल रही है l