भाजपा सांसद Sadhvi Pragya Thakur के खिलाफ NIA की अदालत ने जारी किया जमानती वारंट
भोपाल: (Sadhvi Pragya Thakur) मुंबई की एक विशेष एनआईए अदालत ने 2008 के मालेगांव विस्फोट मामले में भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के खिलाफ 10000 रुपये का जमानती वारंट जारी किया है। इनके वकील ने मेडिकल आधार पर छूट का आवेदन दायर किया था लेकिन अदालत ने आवेदन खारिज कर दिया और जमानती वारंट जारी कर दिया। यह अब अगली पेशी यानी 20 मार्च को वापस किया जा सकेगा। दरअसल यह वारंट मामले में सुनवाई के दौरान ही जारी किया गया था l
Sadhvi Pragya Thakur गौरतलब है कि मौजूदा सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर का नाम लोकसभा चुनावों के लिए पार्टी के 195 उम्मीदवारों की पहली सूची से गायब था। पार्टी ने साध्वी प्रज्ञा की जगह भोपाल से आलोक शर्मा को अपना उम्मीदवार बनाया है। सूत्रों की मानें तो पूर्व में दिए गए अपने विवादित बयान और स्थानीय नेताओं से सामंजस्य नहीं बिठा पाने के चलते पार्टी ने इस बार उन्हें टिकट देने से इंकार कर दिया।