पटना: (Bihar Cabinet) बिहार में एनडीए के साथ गठबंधन कर नीतीश कुमार ने सरकार बनाई थी। इसके बाद से ही सभी को इंतजार था की नीतीश कैबिनेट का विस्तार कब तक हो सकता है। वहीं अब एनडीए में सीट शेयरिंग का मामला सुलझने के बाद आज नीतीश कैबिनेट का विस्तार हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आज दोपहर 3:00 से 4:00 बजे के बीच मंत्रियों के शपथ लेने की संभावना है। इस दौरान जेडीयू और बीजेपी के करीब डेढ़ दर्जन विधायक मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। भाजपा के जिन-जिन विधायकों को मंत्री बनाया जाना है उनके पास फोन भी पहुंचने लगे हैं। भाजपा की भी सूची लगभग तैयार हो गई है।
Bihar Cabinet दूसरी तरफ जेडीयू की तरफ से मंत्री बनने वालों की सूची पहले ही जारी की जा चुकी है। इस लिस्ट में सुनील कुमार, लेसी सिंह, मदन सहनी, अशोक चौधरी, रत्नेश सदा, जमा खान, मदन सहनी और महेश्वर हजारी के नाम शामिल हैं । वहीं मंत्रिमंडल में कई नए चेहरे भी देखने को मिल सकते हैं। इसमें RLJP के समस्तीपुर से सांसद प्रिंस राज का नाम सबसे ज्यादा चर्चा में है। वहीं जीतन मांझी की पार्टी को भी एक मंत्री पद मिल सकता है। क्योंकि जीतन मांझी कई दिनों से कम से कम मंत्री पद की डिमांड करते आ रहे हैं l
वहीं आज नीतीश कैबिनेट की एक अहम बैठक भी होने जा रही है। इस बैठक में 50 से ज्यादा प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है। इस बैठक के बाद ही मंत्रिमंडल का विस्तार होने की संभावना है। इससे पहले सीएम नीतीश के एक अणे मार्ग पर सहयोगी दलों के साथ बैठक हुई थी। जिसमें दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा शामिल रहे। बताया जा रहा है कि बीजेपी कोटे के 10-11 विधायक और एमएलसी नीतीश सरकार में मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। चर्चा इस बात की थी कि मंत्रिमंडल विस्तार गुरूवार को होना था। लेकिन बीजेपी की लिस्ट तैयार नहीं होने के चलते टल गया था। और अब भाजपा की लिस्ट फाइनल होने के बाद आज नीतीश मंत्रिमंडल के विस्तार की पूरी संभावना है l
बताया जा रहा है कि मंत्रिमंडल का विस्तार 2020 के फॉर्मूले पर ही होगा। उस वक्त भाजपा कोटे के 16, जदयू से 12, हम से एक, वीआईपी से एक और एक निर्दलीय विधायक मंत्री थे। अभी सरकार में सीएम सहित नौ मंत्री हैं। इसमें जदयू से चार, भाजपा से तीन, हम से एक और एक निर्दलीय विधायक मंत्री हैं। चर्चा इस बात की भी है। कि मंत्रिमंडल विस्तार के बावजूद आठ-दस पद खाली रह सकते हैं। एनडीए में सीट शेयरिंग भी लगभग तय हो गई है। और ऐसे में आज नीतीश कैबिनेट के विस्तार की पूरी संभावना है l