छत्तीसगढ़राजनीति
Trending

New Enthusiasm on BJP Members : बीजेपी की सरकार बनते ही भाजपाइयों में दिखा नया जोश, पार्षदों ने अध्यक्ष के विरूध्द कलेक्टर को सौंपा अविश्वास प्रस्ताव

विज्ञापन

सक्ती: (New Enthusiasm on BJP Members) भाजपा की सरकार छत्तीसगढ़ में बनते ही जहां एक ओर भाजपाइयों में नया जोश दिखने लगा है। सक्ती नगर पालिका में भी भाजपा पार्षदों ने अध्यक्ष के विरूद्ध मोर्चा खोलते हुए कलेक्टर को अविश्वास प्रस्ताव की सूचना दी। कांग्रेस शासन काल में अविश्वास प्रस्ताव को लेकर बन रही रणनीति को अब भाजपाई अंजाम तक पहुंचाने में लग गए हैं। इसी आशय का ज्ञापन कलेक्टर सक्ती नूपुर राशि पन्ना को भाजपा के पार्षदों ने सौंपा है। पार्षदों ने नगर पालिका अध्यक्ष सुषमा दादू जायसवाल के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की सूचना देकर अध्यक्ष पर अनियमितता को लेकर कई आरोप लगाए हैं। इसकी खबर मिलते ही नगर में राजनीतिक चर्चाएं भी शुरू हो गई है l

New Enthusiasm on BJP Members वहीं पार्षदों में भी खेमे बंदी की सुगबुगाहट है। विरोधी पक्ष जहां अध्यक्ष को हटाने एड़ी चोटी एक करेंगे। वहीं अध्यक्ष अपनी कुर्सी बचाने का पूरा प्रयास करेगी। अविश्वास प्रस्ताव की सूचना देने वालों में वार्ड नंबर 6 की पार्षद रजनी संजय रामचंद्र , पार्षद सरला गोविंदा निराला, गजेंद्र यादव, विजय लखन देवागंन, धनंजय नामदेव का हस्ताक्षर है।

अविश्वास प्रस्ताव के ज्ञापन में अविश्वास की सूचना के लिए जो लिखित ज्ञापन दिया गया है उसमें कहा गया है कि अध्यक्ष द्वारा पीआईसी की बैठक एवं परिषद् की बैठक में जनहित के कार्य को ध्यान में न रखकर स्वहित के कार्य के ज्यादा ध्यान दिया जाता है। नगर पालिका में इनके पद पर रहते हुए साफ सफाई, पेय जल, एवं विद्युत व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। नगर पालिका के अधिकांश सयंत्रों में इनके पति त्रिलोक चंद जायसवाल के कारखाने से निर्मित संयंत्र नगरीय निकाय में ज्यादा दिखते हैं l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button