दिल्ली
Trending

New Delhi: लड़की को गन के साथ रील बनाना महंगा पड़ा

विज्ञापन

New Delhi: आजकल लोग सोशल मीडिया, इंस्टाग्राम और रील्स के लिए कुछ भी करने में जरा भी नहीं हिचकिचाते हैं. कोई बाइक स्टंट कर रहा है तो कोई चलती ट्रेन की छत पर दौड़ लगा रहा है. कुल मिलाकर सोशल मीडिया के दिखावे के लिए लोग जान तक दांव पर लगा दे रहे हैं.

हाल में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक हाईवे पर ऐसा ही कुछ देखने को मिला. यहां सिमरन यादव नाम की एक इंस्टाग्राम इंफ्लूएंसर ने रील बनाने के चक्कर में जो हरकत की वह मानो कानून का मजाक उड़ाना है. दरअसल, सिमरन यहां हाईवे पर सलवार सूट पहने हाथ में बंदूक लहराते हुए नाच रही हैं.

उनके पीछे से कई वाहन गुजर रहे हैं. सिमरन का ये वीडियो वायरल होने के बाद से अब ए़डवोकेट कल्याणजी चौधरी ने @DeewaneHindust1 आईडी से इस वीडियो को अपने ट्विटर पर शेयर किया.उन्होंने इसपर संज्ञान लेने के लिए लखनऊ पुलिस समेत यूपी के कई ऑफीशियल अकॉउंट्स को टैग भी किया है

वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा है- ‘लखनऊ की इंस्टाग्राम स्टार सिमरन यादव खुलेआम हाईवे पर पिस्तौल लहराकर वीडियो बना रही हैं. वह समाज में अपने समुदाय की ताकत दिखाने के लिए वीडियो वायरल करके कानून और आचार संहिता का उल्लंघन कर रही हैं.

वीडियो सामने आने के बाद जल्द ही यूपी पुलिस के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट ने इसके कमेंट सेक्शन में लखनऊ पुलिस को टैग किया और मामले पर गौर करने का निर्देश दिया.इसके जवाब में लखनऊ पुलिस ने लिखा, ‘संबंधितों को मामले पर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दे दिया गया है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button