मुंबई: (Raj Thakre) लोकसभा चुनाव से पहले देश के कई राज्यों में सियासी बवाल मचा हुआ है। जहां एक ओर कई राज्यों से कांग्रेस नेताओं के पार्टी छोड़कर भाजपा का दामन थामने की खबरें आ रही हैं तो दूसरी ओर मुंबई से NDA में नए मेहमान की एंट्री की खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि MNS जल्द ही NDA गठबंधन का हिस्सा हो सकता है। खबर ये भी है कि MNS चीफ राज ठाकरे ने मुंबई बीजेपी के अध्यक्ष आशीष शेलार से मुलाकात की है l
Raj Thakre प्राप्त जानकारी के अनुसार लोकसभा चुनाव से पहले दिल्ली से राज ठाकरे को बुलावा आ सकता है और कुछ ही दिन के भीतर वो NDA में शामिल हो जाएंगे। सूत्रों की मानें तो आशीष शेलार से अध्यक्ष राज ठाकरे के बीच इस संबंध में करीब 1 घंटे तक चर्चा हुई है। इस बैठक के बाद यह कयास लगाए जा रहे हैं कि राज ठाकरे जल्द ही NDA में शामिल हो सकते हैं l
गौरतलब है कि पहले 15 फरवरी को एक नामी मीडिया संस्थान के कार्यकम के दौरान उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि आपको जल्द ही पता चल जाएगा कि राज ठाकरे साथ आएंगे या नहीं। उन्होंने कहा था, “समय बताएगा कि MNS अब कहां होगी। राज ठाकरे के साथ हमारी अच्छी दोस्ती है l हमारी बैठकें होती रहती हैं l