नई दिल्ली: (NCPCR Chief) राजधानी भोपाल में एनजीओ के अवैध चिल्ड्रन्स होम मामले के बाद अब राष्ट्रीय बाल सरंक्षण आयोग लगातार एक्टिव नजर आ रहा है। एनसीपीसीआर प्रमुख प्रियांक कानूनगो पूरी गतिविधियों पर नजर रख रहे हैं। तो इस बीच भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने भी एक बड़ा आदेश निकाल दिया है। प्रियांस कानूनगो ने भी एक आदेश निकाला है। जिसमें उन्होंने यूट्यूब पर नाबालिगों से जुड़ी गतिविधियों पर को लेकर एक आदेश जारी किया है।
NCPCR Chief एनसीपीसीआर प्रमुख प्रियांक कानूनगो ने भारत में यूट्यूब के सरकारी मामलों और सार्वजनिक नीति प्रमुख मीरा चैट को पत्र लिखकर उन्हें यूट्यूब पर चल रही ऐसी सभी चुनौतियों की सूची के साथ 15 जनवरी को व्यक्तिगत रूप से उनके सामने पेश होने के लिए कहा है, जिसमें माताओं से जुड़े संभावित अशोभनीय कृत्यों को दर्शाया गया है। एंड संस” और यूट्यूब पर नाबालिगों से जुड़ी ऐसी चुनौतियां चलाने वाले चैनलों की सूची।
कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने राजधानी के सभी बाल गृह की जांच के निर्देश दिए हैं। आंचल बाल गृह को लेकर उन्होंने कहा कि सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। विस्तृत जांच आने पर अन्य एजेंसियों को रिपोर्ट सौंपी जाएंगी। वहीं उन्होंने भोपाल में संचालित सभी बालगृह, छात्रावास और दिव्यांग सेंटर्स की जांच के दिए निर्देश हैं।