मध्यप्रदेश
Trending

MPPSC Result: 24 डिप्टी कलेक्टर, 19 डीएसपी, 17 कोषालय अधिकारी समेत 472 पदों के लिए चयन सूची जारी

इन पदों के मुकाबले सिर्फ 87 प्रतिशत पदों के लिए परिणाम और चयन सूची घोषित की गई है। इस तरह पीएससी ने सिर्फ 472 पदों के लिए चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी की है।

विज्ञापन

भोपाल: (MPPSC Result) चार साल से अधर में लटकी राज्यसेवा परीक्षा-2019 का अंतिम परिणाम और चयन सूची मंगलवार देर रात जारी कर दी गई। मध्यप्रदेश लोकसेवा आयोग (पीएससी) द्वारा रातोंरात जारी किए गए इन परिणामों से अभ्यर्थी भी हैरान रह गए। 571 पदों के लिए राज्यसेवा-2019 घोषित हुई थी।

इन पदों के मुकाबले सिर्फ 87 प्रतिशत पदों के लिए परिणाम और चयन सूची घोषित की गई है। इस तरह पीएससी ने सिर्फ 472 पदों के लिए चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी की है। (MPPSC Result) घोषित नतीजों में 24 डिप्टी कलेक्टर, 19 डीएसपी, 17 कोषालय अधिकारी समेत वाणिज्यिककर अधिकारी, जिला आबकारी अधिकारी, जिला पंजीयक जैसे पदों के लिए चयन सूची घोषित की है।

इन पदों के लिए 87 प्रतिशत के अनुपात में ही चयन सूची जारी की गई है। शेष 13 प्रतिशत पद अभ्यर्थियों के नाम होल्ड पर रख दिए गए हैं। 27 प्रतिशत ओबीसी आरक्षण पर कोर्ट का निर्णय आने के बाद ही शेष 13 प्रतिशत पदों के लिए परिणाम आएंगे।

सिर्फ अधूरा परिणाम ही नहीं बल्कि राज्यसेवा-2019 के साथ एक अनोखा संयोग और विवाद भी जुड़ गया है। यह अकेली चयन प्रक्रिया है, जिसमें दो अलग-अलग मुख्य परीक्षाएं ली गईं और उस आधार पर एक परिणाम जारी किया गया। इससे पहले पीएससी मुख्य परीक्षा का परिणाम दो बार बदल चुका है।

साथ ही इंटरव्यू में चयनित उम्मीदवारों की सूची भी बदली गई है। चयन प्रक्रिया को लेकर कोर्ट में प्रकरण लंबित है। इसी प्रक्रिया और चयन के लिए अलग-अलग परीक्षाएं लेने व नॉर्मलाइजेशन के फार्मूले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में भी याचिकाएं लग चुकी हैं।

बीते दिनों तक हाई कोर्ट ने अंतरिम आदेश के जरिए 389 अभ्यर्थियों को इंटरव्यू में शामिल करने का आदेश दिया था। यह आदेश अगस्त में आया था। पीएससी इसके खिलाफ फिर कोर्ट में गया। पीएससी ने कहा कि कोर्ट ने पुराने आदेश को रद्द कर दिया है। इसके बाद पीएससी ने विधिक राय की प्रक्रिया की। तुरत- फुरत में मंगलवार रात 11:00 बजे बाद परिणाम को पीएससी की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button