MP News: मैहर। एक और जहां लोगों की सोच बदलती जा रही है तो वहीं कई क्षेत्र ऐसे है जहां आज भी लोगों की सोच बहुत छोटी है। एक ऐसा ही मामला मध्यप्रदेश के मैहर जिले से सामने आया है। जहां नाबालिग बच्चियों का बाल विवाह कराया जा रहा था। मामले सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची महिला बाल विकास की लाडो टीम ने बाल विवाह को रुकवाया
13 और 15 साल की थी नाबालिग
ये पूरा मामला मैहर के रामनगर थाना क्षेत्र के गैलहरी गांव का है। जहां दोनों नाबालिग बच्चियों के हाथ पीले करने की तैयारी की जा रही थी। बाल विवाह की सूचना लगते ही रामनगर थाना पुलिस और महिला बाल विकास गांव पहुंचे। जहां पाया की जिन लड़कियों की शादी हो रही है उनकी उम्र महज 13 और 15 साल है। दोनों बच्चियां यादव परिवार की है। व एक ही परिवार में हाथ पीले कर ससुराल जा रही थी। वहीं बारात पन्ना जिले के ईसानगर से आई थी।