MP News: बाइक सवार परिवार पर हाथी का हमला: रेंजर ने बचाई पति-पत्नी और मासूम की जान
MP News: उमरिया: बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के पतौर रेंज में सड़क किनारे छिपे जंगली हाथी ने बाइक सवार परिवार पर हमला कर दिया। घटना गुरुवार देर रात की है। बाइक पर पति-पत्नी और मासूम बच्ची सवार थे। पीड़ित परिवार बरही से शहडोल की ओर जा रहा था। अच्छी बात यह रही कि रेंजर अर्पित मृणाल की तत्परता से परिवार की जान बच गई।
गुस्साए हाथी ने बाइक को कुचल डाला। एतिहातन सड़क पर आने जाने वालों को रोका गया। हाथी को आग दिखा कर और टॉर्च की रोशनी की मदद से जंगल की ओर भेजा गया। इसी बीच राहगीरों ने सड़क पर अचानक रोके जाने की वजह से जमकर हंगामा मचाया
इससे पहले मध्य प्रदेश शहडोल जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। जहां छत्तीसगढ़ से अनूपपुर होते हुए शहडोल आए हाथियों के दल ने एक किसान को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद से क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल है। बताया जा रहा है कि हाथियाें के दल में एक बिछड़ गया है. वह लगातार गांव में उत्पात मचा रहा है