MP News: धार। मध्य प्रदेश के धार जिले में एक निजी अस्पताल में युवक की मौत के बाद परिजनों जमकर हंगामा किया।हंगामे की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले को शांत करवाया। मृतक के परिजनों ने डॉक्टर और अस्पताल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
दरअसल, यह मामला श्री श्याम अस्पताल का है। बताया जा रहा है कि पथरी के ऑरेशन के लिए अमर सिंह को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। मरीज का आयुष्मान कार्ड होने के बाद भी परिजनों से साढ़े 12 हजार रुपए लिए गए। ऑपरेशन होने के बाद युवक को वार्ड में शिफ्ट किया गया। जिसके बाद अचानक ही उसकी सांसे तेजी से चलने लगी। जिसे लेकर परिजनों ने डॉक्टर सूचना दी, लेकिन डॉक्टर का कहना था कि ऐसा होता रहता है। थोड़ी देर बाद युवक की सांसे बंद हो गई। इसके बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया