अपराधमहाराष्ट्र
Trending

ATM Machine में आग लगने से 21 लाख से ज्यादा की रकम स्वाहा

विज्ञापन

मुंबई: (ATM Machine) ATM में लूट का प्रयास करने की कोशिश में 21 लाख रुपये से ज्यादा की रकम राख हो गई। घटना रविवार सुबह महाराष्ट्र की है। अपराधियों ने ATM में पहचान से बचने के लिए CCTV कैमरा और रिकॉर्डिंग डिवाइस को भी तबाह कर दिया है। फिलहाल, पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है l

ATM Machine खबर है कि डोंबिवली पश्चिम के महात्मा फुले रोड स्थित ATM कियोस्क में आग लग गई। घटना देर रात 1-2 बजे के आसपास हुई है। पुलिस का कहना है कि गैस कटर और अन्य औजार मौके से मिले हैं। इसके चलते आशंका जताई जा रही है कि लूट के दौरान मशीन में आग लग गई। कैश निकालने पहुंचे एक शख्स ने बैंक अधिकारियों को सूचित किया।

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस का कहना है कि लुटेरों ने कियोस्क में जाने के लिए शटर का ताला तोड़ा। इसके बाद मशीन से कैश निकालने के लिए गैस कटर का सहारा लिया गया। एक अधिकारी ने जानकारी दी कि ऐसा लगता है कि मशीन से पैदा हुई गर्मी ने मशीन में आग भड़का दी। पुलिस का कहना है कि मशीन पूरी तरह खराब हो चुकी है l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button