भोपाल: (Mohan Cabinet) आज मंत्रालय में मोहन कैबिनेट की अहम बैठक हुई। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई बैठक में चर्चा के बाद मंजूरी दी गई। कैबिनेट में हुए निर्णयों की जानकारी उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला ने दी। शुक्ला ने बताया की आज की बैठक में कई अहम प्रस्ताव पेश किए गए। चर्चा करने के बाद प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। आज की बैठक में कई सिंचाई योजनाओं को स्वीकृति मिली है। मोहनपुरा योजना का रिवाइज एस्टीमेट को स्वीकृत किया गया है।
Mohan Cabinet विंध्य में 663 गांवों के लिए सिंचाई योजना को स्वीकृति मिली और बाणसागर परियोजना के विस्तार के लिए अतिरिक्त 20 हजार हेक्टेयर स्वीकृत की गई है l इसके अलावा मध्य प्रदेश में प्रशासनिक पुनर्गठन आयोग बनेगा इसके लिए आयोग की सरंचना को मंजूरी दी गई है। मध्यप्रदेश पैरामेडिकल काउंसिल की जगह नई एजेंसी बनेगी। एलाइन एन्ड हेल्थ केयर काउंसिल का गठन किया जाएगा। लैबटेक्निसियन और नर्सिंग के रजिस्ट्रेशन अब नई काउंसिल करेगी l
विकसित भारत संकल्प यात्रा के समापन अवसर पर 17000 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का भूमि पूजन एवं शिलान्यास होगा। इस कार्यक्रम में सभी मंत्री अपने विधानसभा क्षेत्र में इन कार्यक्रमों में शामिल होंगे। कल हुई ओलावृष्टि को लेकर मुख्यमंत्री ने कलेक्टर को निर्देश दिए हैं कि सभी क्षेत्रों में जाएं और सर्वे रिपोर्ट तैयार करें ताकि जल्द से जल्द मुआवजा मिल सके।