रायपुर: (OP Choudhary) छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव सरकार आज शुक्रवार को पहला बजट पेश करने जा रहे हैं। ओपी चौधरी लगभग 18 साल बाद तीसरे वित्त मंत्री के रूप में बजट पेश करेंगे। प्रदेश की बीजेपी सरकार का यह पहला पूर्ण बजट है। छत्तीसगढ़ के इस बजट में सरकार का पूरा फोकस मोदी की गारंटी पर होगी। इस बजट में हर वर्गों को साधने की कोशिश होगी। बजट में प्रधानमंत्री आवास, महतारी वंदन, नालंदा परिसर के अलावा कृषि, स्वास्थ्य और शिक्षा पर फोकस हो सकता है l
OP Choudhary इस बजट से पहले मंत्री ओपी चौधरी ने बताया कि यह बजट गारंटी वाला बजट होगा। किसान, महिलाओं के लिए बड़ा प्रावधान होगा। सरकार टेक्नोलॉजी पर भी फोकस करेगी। अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए नए रिफॉर्म्स होंगे। करीब 130 लाख करोड़ रुपए का बजट पेश करेंगे l
उन्होंने बताया कि इसके अलावा इस बजट में आपको बहुत कुछ देखने को मिलेगा। साथ ही सभी क्षेत्रों को हम बैलेंस करते हुए समनवय स्थापित करते हुए बड़े-बड़े प्रावधान इस बजट में किए हैं। मंत्री चौधरी ने कहा कि इस बजट में सबसे अलग टेक्नोलॉजी को प्रमोट करने की है l