उत्तर प्रदेश
Trending

Meerut: लव कनेक्शन: 2 लड़कियों ने की समलैंगिक शादी

विज्ञापन

Meerut: यूपी में मेरठ के रोहटा थाना क्षेत्र में समलैंगिक विवाह का मामला सामने आया है। विवाह दो सहेलियों ने किया है। परिजनों को जब इसका पता चला तो उन्होंने हंगामा कर दिया। काफी संख्या में लोग एकत्र हो गए। कई घंटे पंचायत चली। बाद में सहेली के यहां रह रही युवती ने परिजनों के साथ जाने से इंकार कर दिया। पुलिस ने युवती के परिजनों को समझाबुझाकर वहां से भेज दिया है।

रोहटा क्षेत्र स्थित दो अलग-अलग गांवों की युवतियां दोस्त है। स्कूल से लेकर कॉलेज और अब दिल्ली में साथ नौकरी कर रही हैं। दोनों हमेशा साथ रहीं। दिल्ली में रहकर दोनों एक दूसरे के करीब आ गई और कुछ दिन पहले शादी रचा ली। कुछ दिन पहले युवती अपनी सहेली को घर लेकर आ गई।

उन्होंने परिवार को भनक तक नहीं लगने दी। इस बीच एक गुवती के परिजनों ने उससे संपर्क किया तो उन्हें कुछ शक हुआ। छानबीन की तो पूरा मामला सामने आ गया। उन्होंने गांव में युवती के घर पहुंचकर हंगामा कर दिया और डावल 112 पर बेटी के अपहरण की सूचना दी। रोहटा पुलिस आ गई

पुलिस पूछताछ में युवती ने खुद के अपहरण के आरोप नकार दिया। दोनों ने बताया कि वह शादी कर चुकी हैं और अब अलग नहीं रह सकती। उन्हें अलग करने का प्रयास किया गया तो वह अपनी जान दे देंगी। कई घंटे तक हंगामा चला। बाद में पुलिस ने परिजनों को ही समझा बुझाकर वापस भेज दिया। रोहटा के गांव में रहने वाली युवती अपने घर रह रही है,

जबकि जिस युवती के परिवार ने गांव में आकर हंगामा किया तो क परिजनों के साथ न जाकर चापस दिल्ली लौट गई है। थानाध्यक्ष रोहटा, देवेंद्र गौतम ने कहा कि पुलिस को युवती के अपहरण की सूचना मिली थी। गांव पहुंचे तो पता चला कि मामला रामलैंगिक विवाह से जुड़ा है। दोनों युवतियों को समझाने का प्रयास किया लेकिन वह अलग होने को तैयार नहीं थी। परिजनों को समझा बुझाकर शांत कराते हुए वापस भेज दिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button