(Medical Checkup) उत्तराखंड के सिलक्यारा सुरंग में फंसे सभी 41 मजदूरों को मंगलवार रात 16 दिन बाद सकुशल बचा लिया गया l सुरंग से बचाए जाने के बाद सभी श्रमिकों को एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रखा गया है l जहां पर सभी मजदूरों का मेडिकल जांच चल रहा है l ये सभी मजदूर 12 नवंबर दिवाली की रात सुरंग का एक हिस्सा गिर जाने की वजह से फंस गए थे l
जिसके बाद से ही एनडीआरएफ समेत दूसरी अन्य बचाव टीम बचाने के जुटी थी और 17 दिन की कड़ी मशक्कत के बाद सभी मजदूरों को बचाया गया l बाहर आने के बाद ये सभी मजदूर काफी खुश दिखें l वहीं इन मजदूरों को बचाए जाने के l बाद देश अपनी एक बड़ी जीत मान रहा है l