छत्तीसगढ़

पॉपुलर पेंट्स के स्वामी मंसूर जफर ने भगवान श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर कर्मचारियों को एक दिन की का अवकाश

विज्ञापन

रायपुर : मध्य भारत की प्रतिष्ठत पैंट कंपनी पॉपुलर पेंट्स एंड केमिकल रायपुर छत्तीसगढ़ के चेयरमैन एवं कार्यवाहक निर्देशक श्री अलिक्यांन जफर जी ने बताया कि 22 जनवरी को अयोध्या इस्थित श्री राम जी के मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा पूरे विश्व के लिए गौरव का विषय है इस दिन पूरे विश्व मे निवासरत भारतीयों की एक वर्षो की महत्वकांक्षा पूर्ण हुई कि 500 वर्षो के बाद श्री प्रभु राम का उनके जन्म स्थान अयोध्या में आगमन हो रहा है।

जिसका हर्ष पूरा भारत ही नही प्रभु श्री राम के ननिहाल छत्तीसगढ़ ही नही वरन पूरा विश्व आज खुशियां माना रहा है इस दिन भारत वर्ष की प्रतिष्ठित कंपनी पॉपुलर पेंट्स एंड केमिकल के कर्मचारियों को 22 जनवरी दिन सोमवार को एक दिन की विशेष छुट्टी घोषित कर कौमी एकता का परिचय है।

इसके अतिरिक्त शाम 5 बजे 1 घंटे के लिए प्लांट में समस्त कर्मचारियों को आमंत्रित किये है की उस दिन सांध्य 5 बजे 1001 दिए से प्लांट परिसर में जय श्री राम लिखा जाएगा एवं बोहरा समाज द्वारा पूरे विश्व मे सर्वप्रथम यह मैसेज दिया जाएगा कि श्री राम पूरे हिन्दू समाज ही नही सम्पूर्ण भारत वर्ष के आराध्य है एवं पूरा बोहरा समाज एवं पूरा विश्व उनका इस्तेकबाल करता है एवं यह एक गंगा जमुनी तहजीब को पूरा बोहरा समाज सम्मान करता है एवं इस भाई चारे के उत्सव को पूरे दीपोत्सव एवं फटाखे के आतिशबाजी के साथ एक दूसरी दीवाली के रूप में पूरा पॉपुलर पेंट्स में मनाया जायेगा।

इस कार्यक्रम में विशेष रूप से कंपनी के फॉउंडर डायरेक्टर श्री मंसूर जफर जी एवं श्री सब्बीर हुसैन जी एवं कंपनी के पार्टनर श्री मोहम्मद जफर जी ने कहाँ की जिस प्रकार मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम जी ने हमेशा जीवन को सत्य के रास्ते चलते हुए अपना कर्तव्य निभाया उसी प्रकार पूरे भारत के लोगों को उनके जीवन को अपने जीवन मे चरितार्थ करने की आवश्यकता है एवं बड़े भाई एफ.एम.आई के निर्देशक श्री हुसैन जफर जी कहाँ की प्रभु श्री राम हिन्दुओ के ही नही वरण पूरे बोहरा समाज के लिए भी आदर्श पुरुष है एवं इसी कड़ी में पॉपुलर पैंट एंड केमिकल के समस्त देवतुल्य कर्मचारिगण उपस्थित थे।

मंसूर ज़फ़र

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button