रायपुर: (Mahadev Satta App) प्रदेश में जहां विधानसभा चुनाव को लेकर घमासान मचा हुआ है तो वहीं दूसरी ओर महादेव ऐप के मुद्दे को लेकर राजनीतिक गलियारों में खलबली मची हुई है। जहां बीजेपी इसे चुनावी मुद्दा बताते हुए राज्य के सीएम भूपेश बघेल को घेर रही है। तो वहीं, बघेल अपने ऊपर लगे आरोपों को बेबुनियाद बता रहे हैं। इन्हीं आरोपों को लेकर सीएम भूपेश बघेल लगातार बयानबाजी कर रहे हैं। केंद्र सरकार के द्वारा महादेव ऐप को बैन किए जानें पर सीएम भूपेश ने जमकर हमला बोला।
जिसके बाद छत्तीसगढ़ के राष्ट्रीय मीडिया संयोजक सिद्धार्थ नाथ सिंह का बड़ा बयान समने आया है। उन्होंने कहा कि हमारा कहना है कि जब दो साल से जांच कर रहे थे तो बैन क्यों नही किया? उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के पास 69A के अधिकार के तहत ऐप बैन करने का अधिकार था। राज्य सरकार ने बैन करने का कोई लैटर तक नहीं भेजा।
केंद्र ने राज्य सरकार को बैन का अधिकार दिया हुआ है, बीजेपी लगातार ऐप को बंद करने की मांग उठा रही तब भी नहीं किया। ऐप से मनी लॉन्ड्रिंग हुई तब ED की चिट्ठी पर कार्यवाही हुई। सीएम भूपेश बघेल तो कार्यवाही करना छोड़ हफ्ता वसूली में लगे थे, सीएम ने केंद्र पर जो आरोप लगाये वह गलत है।