Madhyapradesh News: छात्रों पर डकैती मामला दर्ज होने पर एबीवीपी का विरोध प्रदर्शन जारी, एनएसयूआई ने किया समर्थन
Madhyapradesh News: ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एबीवीपी में दो छात्रों पर डकैती का प्रकरण दर्ज किया गया है। मामले को लेकर प्रदेश में एबीवीपी छात्र संगठनों के साथ प्रदर्शन कर रही है। वहीं ग्वालियर के सरकारी महाविद्यालय को एक घंटे तक शांतिपूर्ण तरीके से बंद कराया जाएगा।
वहीं मामले पर छात्रों पर दर्ज मुकदमे को वापस लेने और निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर एबीवीपी विरोध प्रदर्शन कर रहा है। एबीवीपी का कहना है कि VC की जान बचाने के लिए हाईकोर्ट जज की गाड़ी छीन कर इस्तमाल की थी। उधर कट्टर विरोधी छात्र संगठन एनएसयूआई भी एबीवीपी के समर्थन में आई है। सोमवार से दोनों छात्र हिमांशु श्रोत्रिय और सुकृत शर्मा को न्याय दिलाने के लिए ग्वालियर में NSUI भी प्रदर्शन करेगी। NSUI ने कहा कि, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और एनएसयूआई की विचारधारा अलग है लेकिन मकसद सिर्फ छात्र सेवा है