उमरिया। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व (Bandhavgarh Tiger Reserve) में एक बार फिर एक बाघ (Tiger) की मौत हो गई। पनपथा बफर जोन में ग्रामीणों को मृत अवस्था में 2 से 3 साल का बाघ का शव मिला। जिसकी सूचना वन विभाग को दी। सूचना मिलते ही वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और बाघ के शव को कब्जे में लिया।
मामला बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के पनपथा बफर जोन के बिरुहली बीट का है। जहां मृत अवस्था में 2 से 3 साल के बाघ का शव मिला है। सूचना पर पहुंचे वन विभाग के अधिकारियों ने शव को पोस्टफोर्टम के लिए भेजा। जहां NTCA गाइडलाइंस के अनुसार बाघ का 3 डॉक्टर की टीम ने पीएम किया