Madhya Pradesh: MP में सूदखोरों का आतंकः साहूकार की प्रताड़ना से युवक ने कर ली आत्महत्या
मुरैना। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में सदूखोरों का आंतक कम नहीं हो रहा है। कई गुना ब्याज की राशि वसूलने के बाद मूलधन खड़ा ही रहता है, जिसे सूदखोर (साहूकार) कर्ज लेने वालों को परेशान और प्रताड़ित करते हैं। शासन प्रशासन ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करता है जिससे उसके हौसले बुलंद है। ऐसा ही एक मामला मुरैना जिले से सामने आया है जहां सदूखोर की प्रताड़ना से परेशान एक युवक ने आत्महत्या कर ली। युवक की डेड बॉडी लेकर परिजन एसपी ऑफिस पहुंचे थे और सूदखोर (साहूकार) को गिरफ्तार करने की मांग की है।
दरअसल सूदखोर ने पीड़ित युवक की ससुराल से मिली बाइक छीनकर ले गया। बाइक छीनकर ले जाने से नाराज होकर पत्नी भी मायके चली गई। पत्नी के गम और साहूकार के कर्ज से प्रताड़ित युवक ने अपने शरीर पर पेट्रोल उड़ेलकर आग लगा ली जिससे उसकी मौत हो गई। युवक की मौत के बाद परिजन डेड बॉडी लेकर एसपी ऑफिस पहुंचे और साहूकार को गिरफ्तार करने की मांग की। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र के गडौरा पुरा गांव का है। मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।