Madhya Pradesh: पीयुष जायसवाल, नागदा (उज्जैन)। मध्य प्रदेश में पुलिस की अवैध गतिविधियों पर पैनी नजर है, जिस पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में उज्जैन जिले के नागदा में FST (Flying Surveillance Team) ने चेकिंग के दौरान एक कार से लाखों रुपए बरामद किए हैं। कैश के संबंध में ड्राइवर ने सही दस्तावेज पेश नहीं कर पाया, जिसके बाद टीम ने उक्त कैश को जब्त कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक, बीती रात गांव कनवास में एफएसटी बड़ी सफलता मिली। इस संबंध में प्रभारी आरआई रतनलाल डामोर ने बताया कि कार नंबर एमपी 41 सीए 9995 बड़नगर से फर्नाखेड़ी की ओर जा रही। इस दौरान चेकिंग के लिए कार को रोका गया, जब तलाशी ली गई तो गंगाराम पिता जोरावर बामनिया निवासी धार के पास से 9 लाख 21 हजार 500 रुपए मिले।