मध्यप्रदेश
Trending

Madhya Pradesh: GST का बाबू रिश्वत लेते गिरफ्तार

विज्ञापन

कटनी। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में भ्रष्ट अधिकारी कर्मचारियों के खिलाफ लोकायुक्त की कार्रवाई लगातार जारी है। इसके बाद रिश्वतखोरी रूक नहीं रही है। सरकारी विभागों के अधिकारी-कर्मचारी रिश्वत लेने से बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला GST विभाग में पदस्थ बाबू का है। बाबू को पांच हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। कार्रवाई लोकायुक्त जबलपुर टीम ने की है। कार्रवाई से जीएसटी विभाग सहित सरकारी दफ्तरों में हड़कंप की स्थिति है।

कटनी GST विभाग में पदस्थ बाबू को 5000₹ की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। बाबू के द्वारा बरही के किराना दुकानदार से GST नम्बर देने और दुकान में छापामार कार्रवाई नहीं करने के एवज में रिश्वत मांगी गई थी। बाबू नन्दकिशोर गर्ग को रिश्वत लेते लोकायुक्त की 7 सदस्यीय टीम ने गिरफ्तार किया है। कटनी माधवनगर एमपीईबी रेस्ट हाउस में कार्रवाई की जा रही है। जानकारी सुरेखा परमार डीएसपी लोकायुक्त ने दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button