Madhya Pradesh: मंडला। मध्य प्रदेश के मंडला जिले के निवास में बीजेपी नेता और जनपद उपाध्यक्ष घनश्याम सूर्यवंशी पर दुष्कर्म का गंभीर आरोप लगा है। बीजाडांडी थाने में पीड़िता ने सूर्यवंशी पर शादी का झांसा देकर करीब दो साल तक दुष्कर्म करने की शिकायत की है। पुलिस ने जांच में शिकायत को सही पाया, जिसके बाद पुलिस ने घनश्याम सूर्यवंशी के विरुद्ध धारा 376, 376/2n और 506 के तहत मामला दर्ज किया है
पीड़ित महिला ने शिकायत में बताया है कि घनश्याम सूर्यवंशी से उसकी जान-पहचान थी।पीड़िता के मुताबिक आरोपी ने पहले नौकरी दिलाने की पेशकश की थी। दोनों के बीच बातचीत और मुलाकात होती रही। आरोपी घनश्याम सूर्यवंशी ने पीड़िता को शादी करने का प्रस्ताव भी दिया। जिसके बाद दोनों के बीच मुलाकात और बातचीत बहुत ज्यादा बढ़ गई
पीड़िता ने शिकायत में बताया है कि मार्च 2022 को आरोपी पीड़िता के घर पहुंचा। उस दिन पीड़िता की मां घर में नहीं थी। इस दौरान आरोपी ने जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए और शादी का वादा कर चला गया। आरोपी ने शादी का वादा किया था, इसलिए पीड़िता ने मां को यह बात नहीं बताई थी। उसके बाद लगातार दो साल से शादी का झांसा देकर आरोपी शारीरिक संबंध बनाता रहा। जिससे वह 8 माह की गर्भवती हो गई। जब महिला ने शादी करने की बात कही तो उसने जान से मारने की धमकी दी और अब शादी से इंकार कर रहा है। जिसके बाद महिला ने पुलिस में मामले की शिकायत की