Lucknow. उत्तर प्रदेश के मथुरा में रविवार को बीएसए इंजीनियरिंग कॉलेज के पास गंगाजल परियोजना के तहत बना 2.5 लाख लीटर का ओवरहेड टैंक धराशाई हो गया. लगभग दो साल पहले ही यह पानी की टंकी बनी थी. मलबे में दबकर युवती सरिता गोस्वामी सहित दो लोगों की मौत हो गई. जबकि 15 से अधिक लोग घायल हैं. अभी कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है. दर्जन भर से अधिक वाहन भी मलबे में दबे हैं. बचाव अभियान जारी है. इसको लेकर सीएम योगी उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं
धमाके के साथ गिरी पानी की टंकी में दबने से महिला सहित दो की जान चली गई. 2021 मे 6 करोड़ की लागत से बनी पानी की टंकी गिरने के मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ ने एफआईआर के आदेश दिए है. सवाल यह उठ रहा है कि तीन साल पूरे होने से पहले ही यह टंकी गिर गई और लोग हताहत हो गए. जल निगम ने एफआईआर दर्ज कराने के लिए तहरीर दी है. आगरा की कार्यदायी संस्था एसएम कंस्ट्रक्शन के खिलाफ तहरीर दी गई है