भोपाल: (Loksabha Elections 2024) आगामी लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने तैयारियां शुरू कर दी है। जिसे लेकर पार्टी में बैठकों का दौर जारी है। विधानसभा की तरह ही लोकसभा में भी बंपर जीत की तैयारी शुरू कर दी है। इसी कड़ी में आज लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी की अहम बैठक होने जा रही है। तो मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का दौरा भी प्रस्तावित है। प्रदेश में चुनावी माहौल बनाने के लिए दिग्गज नेता जनता के बीच आएंगे।
Loksabha Elections 2024 प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह के दौरे से पहले आज बीजेपी की अहम बैठक होने जा रही है। इस बैठक में लोकसभा चुनाव प्रभारी डॉ महेंद्र सिंह, सह प्रभारी सतीश उपाध्याय और प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा शामिल होंगे। इसी के साथ सभी प्रदेश अध्यक्ष, महामंत्री और प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक बैठक पर मौजूद रहेंगे। बैठक में चुनाव की रणनीति को लेकर मंथन होगा। हर लोकसभा सीट के संभावित प्रत्याशियों के नाम पर भी मंथन किया जाएगा l