राष्ट्रीय
Trending

Loksabha Election: 5 बूथों पर EVM खराब, मतदाता परेशान

विज्ञापन

Loksabha Election: Sundernagar: सुंदरनगर। हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनावों के अंतिम चरण के लिए मतदान जारी है। मंडी जिला के विधानसभा क्षेत्र सुंदरनगर में पांच बूथों में मतदाताओं को उस समय परेशानी झेलनी पड़ी, जब इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) खराब हो गई।

इससे जहां स्थानीय प्रशासन के हाथ पांव फूल गए हैं। वहीं क्षेत्र के पांच बूथों पर ईवीएम मशीन खराब होने के कारण कुछ मतदाताओं को घंटों इंतजार कर बिना मतदान किये घर वापस लौटना पड़ा है। प्रशासन ने मौके पर आनन-फानन में ईवीएम मशीन पहुंचाकर चुनाव प्रक्रिया को फिर शुरू कराया गया है।

इसके साथ इन घटनाओं की गंभीरता को देखते हुए सुंदरनगर पुलिस उपाधीक्षक और प्रशासन के अधिकारियों द्वारा मौका पर समस्या का जायजा लिया गया है। इस घटना पर संज्ञान लेते हुए विधायक सुंदरनगर राकेश जम्वाल ने प्रभावित पोलिंग बूथों का दौरा किया गया और मौके पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।

राकेश जम्वाल ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र सुंदरनगर के विभिन्न पोलिंग बूथों पर ईवीएम मशीनें खराब होने की सूचना प्राप्त हो रही है। इस कारण मतदाता बिना वोट डाले ही घर वापस लौटने पर मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की अव्यवस्था का आलम पिछले 25 वर्षों में नहीं देखा है। प्रशासन द्वारा कोई इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button