loksabha Election: India Election Phase 7th Voting: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के सातवें और अंतिम चरण में 8 राज्यों की 57 सीटों पर मतदान सुबह 7 बजे से जारी है। इस बीच पश्चिम बंगाल में लोकसभा मतदान के बीच कई जगहों पर हिंसा की खबर है। जादवपुर निर्वाचन क्षेत्र के भांगर में, तृणमूल कांग्रेस और आईएसएफ के समर्थकों के बीच झड़प हुई।
भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा है। वहीं संदेशखाली के शेखपरा आगराटी गांव के लोगों ने जमकर हंगामा किया है। यहां दो लोगों को हिरासत से छोड़ने की मांग को लेकर महिलाएं राजबाड़ी पुलिस पोस्ट को घेर रखा है। वहीं दक्षिण 24 परगना जिले के कुलतली में बूथ संख्या 40, 41 पर भीड़ द्वारा कथित तौर पर ईवीएम और वीवीपैट मशीन को पानी में फेंक दिया
इधर लगातार हिंसक वारदातों के बीच भी EC ने शांतिपूर्ण तरीके से मतदान होने का दावा किया है। चुनाव आयोग ने दावा किया है कि राज्य में शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव हो रहे हैं. सुबह 11 बजे तक विभिन्न राजनीतिक दलों से 1,450 शिकायतें मिलीं, जिनमें ईवीएम में गड़बड़ी और एजेंटों को बूथ में प्रवेश करने से रोकने का आरोप लगाया गया है