Lok Sabha Election 2024. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज रायबरेली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में सभा की. राहुल, रायबरेली से कांग्रेस के प्रत्याशी भी हैं. इस दौरान एक सभा में राहुल ने भरे मंच से कांग्रेस महासचिव और अपनी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा की तारीफ की. राहुल ने कहा- ये जो मेरी बहन है उसकी तारीफ करनी पड़ेगी. मैं देश में प्रचार कर रहा हूं ये मेरे लिए यहां अपना खून पसीना यहां दे रही है.
सभा को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि राहुल गांधी को मैं यहां लाई हूं. ये वो अकेले व्यक्ति हैं जिन्होंने देश में 4000 किलोमीटर कन्याकुमारी से कश्मीर तक चले और उसके बाद मणिपुर से मुंबई तक उन्होंने यात्रा की, सिर्फ इस देश को एक करने के लिए. उन्होंने कहा कि देश में पूरी तरह से विकास तब आएगा, जब देश की एकता बनी रहेगी. राहुल गांधी ने सिर्फ आप सबसे मिलने के लिए, आपकी समस्याओं को समझने और सुनने के लिए उन्होंने इतनी मेहनत की हजारों किलोमीटर पैदल चलकर आपके बीच आने का कष्ट किया
प्रियंका गांधी ने कहा कि राहुल गांधी की बहन हूं, मैं उनको बचपन से जानती हूं. शायद ही कोई और इन्हें जाने में आपको एक बात बता सकती हूं, बचपन से राहुल को अन्याय नहीं बर्दाश्त हुआ है. बचपन में भी अगर खेलते-खेलते किसी दूसरे बच्चे के साथ कोई कड़क बोल देता या अन्याय करता तो भैया उससे लड़ पड़ते थे. भैया ने हमेशा जीवन भर न्याय की लड़ाई लड़ी है कभी पीछे नहीं होते हैं