मध्यप्रदेशराजनीति
Trending

Lok Sabha Election 2024 – मध्यप्रदेश की 18 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम फाइनल.. छिंदवाड़ा से नकुल नाथ, सतना से सिद्धार्थ कुशवाहा

विज्ञापन

मध्यप्रदेश: (Lok Sabha Election 2024) लोकसभा चुनाव के लिए दिल्ली में कांग्रेस सीईसी की बैठक हुई। इसमें प्रदेश की 29 में से 18 सीटों पर उम्मीदवार लगभग तय हो गए हैं। मंगलवार को नामों का ऐलान हो सकता है। बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, प्रदेश प्रभारी जितेंद्र सिंह, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार शामिल हुए l मध्यप्रदेश में कांग्रेस के पास मात्र छिंदवाड़ा सीट है। पिछले अनुभवों से सबक लेते हुए कांग्रेस रणनीति के साथ काम कर रही है।

Lok Sabha Election 2024 पार्टी छोडऩे वाले नेताओं की संख्या बढ़ते देख भी पार्टी अलर्ट है। अरुणोदय चौबे सागर लोकसभा क्षेत्र से दावेदारी कर रहे थे। नाम की चर्चा भी थी, लेकिन वे भाजपा में चले गए। सोमवार को हुई सीईसी की बैठक में सतना से सिद्धार्थ कुशवाहा, भिण्ड से फूलसिंह बरैया, राजगढ़ से प्रियव्रत सिंह, टीकमगढ़ से पंकज अहिरवार सहित अन्य सीटों पर भी नामों पर विचार हुआ l

नकुलनाथ छिंदवाड़ा, अजय सिंह सतना, कमलेश्वर पटेल सीधी, फुंदेलाल मार्को शहडोल, आलोक चतुर्वेदी खजुराहो, सज्जन सिंह वर्मा और विपिन वानखेड़े देवास से, महेश परमार और रामलाल मालवीय उज्जैन से, बाला बच्चन खरगोन, कांतिलाल भूरिया रतलाम, मीनाक्षी नटराजन मंदसौर, तरुण भनोत जबलपुर, ओंकार सिंह मरकाम मंडला और हिना कांवरे बालाघाट से दावेदार हैं। बैठक के बाद जीतू ने कहा कि प्रदेश की लगभग 70 फीसदी सीटों पर उम्मीदवार तय हो गए हैं।

बड़े नेताओं के चुनाव लडऩे के सवाल पर कहा, पार्टी का निर्णय सभी के लिए बाध्यकारी होगा l सीईसी की बैठक के चलते पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव सक्रिय रहे। उन्होंने प्रदेश प्रभारी जितेन्द्र सिंह से मुलाकात की। यादव गुना से भाजपा उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से चुनाव लडऩे को तैयार हैं, जबकि यादव की परंपरागत सीट खंडवा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button