छत्तीसगढ़: (Collector) विद्युत वितरण कंपनी ने बस्तर जिला मुख्यालय के विभिन्न कार्यालय में लंबे समय से विद्युत बिलों की भुगतान नहीं करने की वजह से कुछ घंटे के लिए कलेक्टर कंपोजिट बिल्डिंग की लाइट काट दी। इस बिल्डिंग में एसडीम सहित करीब सात अलग-अलग विभागों के दफ्तर संचालित होते हैं जिसकी वजह से नियमित तौर पर भुगतान की व्यवस्था नहीं है। बस्तर कलेक्टर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सभी कार्यालय प्रमुखों से अपना-अपना विद्युत कनेक्शन अलग करने और भुगतान करने के लिए निर्देशित किया है। अगले 7 दिनों में करीब 11 करोड रुपए का भुगतान विद्युत विभाग को किया जाएगा l
Collector मामले में विद्युत विभाग के अफसर ने बताया है कि नगर निगम जगदलपुर पर सर्वाधिक बिजली बिल बकाया है करोड़ों रुपए की इस बिजली बिल की वसूली के लिए राज्य स्तर पर विद्युत विभाग प्रबंधन पर दबाव है जिसकी वजह से कलेक्टर परिसर की बिल्डिंग का कनेक्शन उन्हें काटना पड़ा फिलहाल यह कनेक्शन बहाल कर दिया गया है लेकिन 7 दिनों का अल्टीमेट टर्म विभिन्न विभागों को भुगतान करने के लिए दिया गया है l