केरल में एक वामपंथी MLA विधायक की फेसबुक पर एक पोस्ट के जरिये भगवान राम, सीता और लक्ष्मण के खिलाफ की गई टिप्पणी से विवाद खड़ा हो गया है। त्रिशूर विधानसभा सीट से भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) के विधायक पी बालाचंद्रन ने विवाद उठने के बाद, फेसबुक से पोस्ट को वापस ले लिया। उन्होंने कहा कि उन्होंने तो केवल एक पुरानी कहानी पोस्ट की थी लेकिन इससे भगवान राम के भक्तों को जो पीड़ा हुई उसके लिए वह खेद व्यक्त करते हैं l
MLA उन्होंने एक अन्य फेसबुक पोस्ट में कहा, ‘‘मैंने पिछले दिनों फेसबुक पर एक पुरानी कहानी पोस्ट की थी। मेरा इरादा किसी को ठेस पहुंचाने का नहीं था। मैंने इसे कुछ ही मिनटों में वापस ले लिया, इसलिए किसी को इसके बारे में चिंता नहीं करनी चाहिए। मैं माफी मांगता हूं।’’ भाजपा ने बालाचंद्रन की आलोचना करते हुए आरोप लगाया कि केवल एक कम्युनिस्ट ही करोड़ों हिंदुओं की आस्था को कुचल सकता है । पार्टी ने कहा कि उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की जाएगी l