हरदा हादसे पर नेता प्रतिपक्ष Umang Singhar ने उठाए कई सवाल..‘इस अवैध फैक्ट्री को किसकी शह थी, जो प्रशासन ने अनदेखी की‘
भोपाल: (Umang Singhar) मध्य प्रदेश के हरदा जिले के बैरागढ़ स्थित पटाखा फैक्ट्री में आज सुबह लगी आग ने शहर में भयानक तबाही फैलाई है। इस हादसे में अब तक 12 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं, भीषण ब्लास्ट के चलते कई लोग घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है, कि दोनों फैक्ट्रियां बिना परमिशन के संचालित की जा रहीं थी। इस बात का दावा हरदा से कांग्रेस के जिलाध्यक्ष ओम पटेल ने किया। वहीं, अब इस हादसे पर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कई सवाल उठाए हैं l
Umang Singhar नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा, कि हरदा का हादसा बेहद दर्दनाक है। अवैध पटाखा फैक्ट्री में भीषण ब्लास्ट हुआ। जिससे कई लोगों की मौत हुई और घायल हुए! फैक्ट्री के आसपास के 50 से ज्यादा घरों में आग लगने की भी जानकारी मिली। धमाका इतना तेज था कि पूरा शहर दहल गया। घटना के समय यहां काम करने वाले करीब 30 लोगों का कोई पता नहीं। सवाल है कि आखिर रहवासी इलाके में बारूद का भंडार कैसे जमा था l
उमंग सिंघार ने सवाल उठाया, कि पुलिस और प्रशासन को क्या इसकी जानकारी नहीं थी.. इस अवैध फैक्ट्री को किसकी शह थी, जो प्रशासन ने अनदेखी की? पुलिस और प्रशासन की लापरवाही के बिना बारूद का इतना बड़ा जखीरा इकट्ठा नहीं हो सकता! नेता प्रतिपक्ष ने कहा, कि संबंधितों पर कार्रवाई होना चाहिए और सारे चेहरे बेनकाब किए जाएं! बेगुनाहों की मौत पर कोई राजनीति नहीं हो l