नेता प्रतिपक्ष Umang Singar ने कहा,“अगर मेरे रिश्तेदार होने पर उन्हें SP बनाया गया है तो उन्हें लूप लाइन में रहने दें”
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने अपने रिश्तेदार को SP बनए जाने पे साफ़ाई देते हुए कहा
भोपाल: (Umang Singar) मध्य प्रदेश में हाल ही में डिंडौरी के कलेक्टर पर कार्रवाई के बाद नए कलेक्टर को जिम्मेदारी सौंपी गई है। लेकिन नए कलेक्टर को लेकर राजनीति तेज हो गई। डिंडौरी के नए कलेक्टर को नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार का बहनोई बताया गया था। बहनोई को SP बनाये जाने पर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सफाई जारी करते हुए कहा कि अगर मेरे रिश्तेदार होने पर उन्हें SP बनाया गया है तो उन्हें लूप लाइन में रहने दें।
नेता प्रतिपक्ष Umang Singar उमंग सिंघार ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि “माननीय मुख्यमंत्री मोहन यादव जी, नवनियुक्त डिंडोरी पुलिस अधीक्षक मेरे रिश्तेदार हैं शायद यह जानकारी आपको भी नहीं होगी लेकिन मीडिया में आयी ख़बरों से लग रहा है कि हाल ही में हुए इस स्थानांतरण आदेश का कुछ ग़लत अर्थ निकाला जा रहा है,
कौन अधिकारी कहां पदस्थ हो यह आपका विवेकाधीन अधिकार है, परंतु मेरा निवेदन है कि यह आदेश निरस्त कर उन्हें पुलिस मुख्यालय लूप-लाइन में ही रखा जाये, ताकि प्रदेश की जनता के सामने भ्रम की स्थिति ना रहे एवं एक ज़िम्मेदार पुलिस अधिकारी की छवि भी ख़राब ना हो। साथ ही मीडिया को भी एहसास रहे कि इस तरह की भ्रमित करने वाली टेबल या मैनेज न्यूज़ ना बनाई जाएं” l