Kirandul News : किरंदुल की समस्त मातृशक्तियों के सशक्तिकरण एवं उत्साहवर्धन हेतु फुटबाल ग्राउंड में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन विभिन्न कार्यक्रम के साथ किया गया
दंतेवाड़ा: (Kirandul News) किरंदुल मेटल माइंस वर्कर्स यूनियन (इंटक) शाखा किरंदुल के तत्वावधान में अध्यक्ष विनोद कश्यप एवं सचिव ए.के. सिंह के कुशल मार्गदर्शन में किरंदुल की समस्त मातृशक्तियों के सशक्तिकरण एवं उत्साहवर्धन हेतु फुटबाल ग्राउंड में यूनियन एवं नगरपरिवार की मातृशक्तियों की उपस्थिति में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन करते हुए आनंद मेला एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया तथा एक दिन पूर्व आयोजित रस्सा खींच प्रतियोगिता, खो-खो, म्यूज़िकल चेयर, स्लो सायकल रेस एवं 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता के विजेताओं को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एनएमडीसी किरंदुल परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक पदमनाभ नाइक, प्रेरणा महिला समिति की अध्यक्ष मृणालिनी नाईक के करकमलों से पुरस्कृत किया गया।
Kirandul News इन खेलों का उद्देश्य न केवल शारीरिक दक्षता अपितु साथियों के साथ एक इकाई के रूप में कार्य करने के लिए करते हुए टीम वर्क क्षमताओं और अनुशासन का पालन करते हुए सर्वांगीण विकास करना था, जो कि इंटक यूनियन का मूल मंत्र है। मेटल माइंस वर्कर्स यूनियन (इंटक) शाखा किरंदुल के तत्वावधान में अध्यक्ष विनोद कश्यप एवं सचिव ए.के. सिंह के कुशल मार्गदर्शन में किरंदुल की समस्त मातृशक्तियों के सशक्तिकरण एवं उत्साहवर्धन हेतु फुटबाल ग्राउंड किरन्दुल में यूनियन एवं नगरपरिवार की मातृशक्तियों की उपस्थिति में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन करते हुए आनंद मेला एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया l
तथा एक दिन पूर्व आयोजित रस्सा खींच प्रतियोगिता, खो-खो, म्यूज़िकल चेयर, स्लो सायकल रेस एवं 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता के विजेताओं को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एनएमडीसी किरंदुल परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक पदमनाभ नाइक, प्रेरणा महिला समिति की अध्यक्ष मृणालिनी नाईक के करकमलों से पुरस्कृत किया गया। इन खेलों का उद्देश्य न केवल शारीरिक दक्षता अपितु साथियों के साथ एक इकाई के रूप में कार्य करने के लिए प्रेरित करते हुए टीम वर्क क्षमताओं और अनुशासन का पालन करते हुए सर्वांगीण विकास करना था, जो कि इंटक यूनियन का मूल मंत्र है।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों महाप्रबंधक (उत्पादन) आर. राजाकुमार, महाप्रबंधक (विद्युत) एन. सुब्रमण्यन, महाप्रबंधक (माइंस) एस. के. कोचर, महाप्रबंधक (एम एंड एस) पी. प्रसाद, उप महाप्रबंधक (कार्मिक) बी.के. माधव, उप महाप्रबंधक (सिविल) टी. एस. रामनाथन, आर्सेलर मित्तल निप्पन स्टील इंडिया लिमिटेड के सीएसआर प्रमुख डॉ. तेजप्रकाश, एसकेएमएस के सचिव राजेश संधू, किरंदुल थाना प्रभारी पी के साहू, श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष आजाद सक्सेना, राजेंद्र सक्सेना, विप्लव मल्लिक के कर कमलों से भारत माता एवं छत्तीसगढ़ी महतारी के तैल चित्रों के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया।
एमएमडब्ल्यू यूनियन की सदस्य छाया वेलडन द्वारा स्वागत उद्बोधन दिया गया। माँ गायत्री ग्रामोत्थान सेवा समिति चोलनार द्वारा नशा मुक्ति पर लघु नाट्य एवं सामूहिक गीत की प्रस्तुति दी गई। लक्ष्मीता यादव एवं समूह द्वारा छत्तीसगढ़ की पारंपरिक लोक नृत्य की बेहतरीन प्रस्तुति दी गई। मुख्य अतिथि की आसंदी से प्रेरणा महिला समिति की अध्यक्ष मृणालिनी पदमनाभ नाईक द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित समस्त मातृशक्तियों का उत्साहवर्धन किया गया आकर्षक प्रस्तुतियों की भूरि-भूरि प्रशंसा की गई।
कार्यक्रम के अंत में गौरी धवन द्वारा आभार व्यक्त किया गया। लौह नगरी किरंदुल के समस्त समाज के पदाधिकारियों एवं प्रतिनिधियों द्वारा आनन्द मेला में विविध प्रांतों के प्रसिद्ध एवं सुस्वादिष्ट व्यजंनों का स्टॉल लगाया गया था, जिसका नगरपरिवार द्वारा भरपूर लुत्फ उठाया गया। सर्व समाज द्वारा मेटल माइंस वर्कर्स यूनियन (इंटक) द्वारा नारी सशक्तिकरण हेतु इस अभिनव पहल की सराहना की गई। मंच संचालन वरिष्ठ शिक्षिका अनुपमा भद्र द्वारा किया गया।
इस भव्य आयोजन को सफल बनाने में पुष्पलता साहू, सविता कर्मा, जी मरियम्मा, गीता पांडे, भुवनेश्वरी, मोनिला ठाकुर, दीपिका, केसर कोर्राम सहित समस्त मातृशक्तियों, यूनियन के कार्यालय सचिव राजेंद्र यादव, त्रिलोक बांधे, दुर्गा प्रसाद, सौरभ पात्रे, दिनेश साहू, अनिल साहू, योगेश्वर, पलख राम, खेल सलाहकर समिति के सुनील कुमार, बृजेश यादव, इम्तियाज, अभिषेक स्वर्ण, नागनाथ, यूनियन के समस्त पदाधिकारियों एवं सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।