नई दिल्ली: झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन (Hemant Soren) को PMLA कोर्ट ने 5 दिनों की रिमांड पर भेज दिया है. ED ने हेमंत सोरेन की दस दिन की रिमांड की मांग की थी. बता दें कि हेमंत सोरेन को ED ने जमीन घोटाला मामले में कुछ दिन पहले ही गिरफ्तार किया था.
हेमंत सोरेन ने अपनी गिरफ्तारी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में भी अपील की थी. लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने उनकी याचिका पर सुनवाई करने से यह कहते हुए इनकरा कर दिया कि ये मामला रांची हाईकोर्ट के अधिकार क्षेत्र में पहले आता है. ऐसे में आपको पहले वहां जाना चाहिए
बता दें कि ED द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद चंपाई सोरेन ने झारखंड के नए मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ले ली है. चंपाई सोरेन को कुछ दिन पहले ही विधायक दल का नेता चुना गया था. बताया जाता है कि चंपाई सोरेन पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के परिवार के बेहद करीबी हैं