Jharkhand: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने 31 जनवरी को गिरफ्तार कर लिया था. जिसके बाद चंपई सोरेन को JMM के विधायक दल का नेता चुना गया था. चंपई सोरेन ने बीते शुक्रवार को राजभवन में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. झारखंड की नई सरकार को आज विधानसभा में बहुमत साबित करना है. जेएमएम नेतृत्व वाले 40 विधायक, जो भाजपा द्वारा खरीद-फरोख्त की आशंकाओं के बीच हैदराबाद चले गए थे, मतदान में हिस्सा लेने के लिए रविवार शाम को रांची लौट आए थे
चंपई सोरेन सरकार को थोड़ी देर में बहुमत परीक्षण साबित करना होगा. इसके लिए PMLA कोर्ट ने हेमंत सोरेन को विधानसभा में मौजूद रहने की इजाजत दे दी थी. विधानसभा का स्पेशल सत्र 11 बजे से शुरू होगा. इससे पहले ईडी की टीम उन्हें लेकर विधानसभा पहुंच चुकी है और वह अब सदन के अंदर चले गए हैं