झाँसी: Jhansi-Kanpur Highway पर पूंछ थाना क्षेत्र में ढेरी की पुलिया के पास तड़के सवारियों से भरी स्लीपर बस बेकाबू होकर खाई में पलट गई. हादसे से सो रहे यात्रियों में चीख-पुकार मच गई. हादसे में महिलाओं-बच्चों समेत करीब 24 लोग घायल हो गए, इनमें 14 की हालत नाजुक बताई जा रही है. रात कानपुर और फतेहपुर से सवारियां लेकर शताब्दी बस Surat (Gujarat) के लिए रवाना हुई थी.
बस चालक और हेल्पर के अलावा 58 यात्री बस में सवार थे. तड़के बस कस्बा पूंछ में ढेरी की पुलिया के पास पहुंची तभी चालक का संतुलन बिगड़ गया. बस लहराते हुए हाईवे किनारे खाई में गिरकर पलट गई. चीख-पुकार सुनकर राहगीर मदद को दौड़े. सूचना पाकर पूंछ थाने से पुलिस पहुंच गई और लोगों की मदद से बस में फंसे करीब 24 घायलों को बाहर निकाला.
सभी को पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोंठ ट्रामा सेंटर भिजवाया. 14 लोगों के नाजुक होने पर डॉक्टरों ने उन्हें मेडिकल कॉलेज, झांसी भेज दिया. Police ने दुर्घटनाग्रस्त बस को कब्जे में ले लिया और बाकी सवारियों को दूसरे वाहनों से आगे भेजा. पुलिस के अनुसार संभवत चालक को नींद आने से हादसा हुआ