उत्तर प्रदेश
Trending

Jhansi: हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से आग का गोला बना ट्रक

विज्ञापन

Jhansi: टहरौली थाना क्षेत्रान्तर्गत गांव कुकरगांव में बालू लादकर जा रहा ट्रक झूलते हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से आग का गोला बन गया. जिससें उसमें भीषण आग लग गई. वहीं इसकी चपेट में आने से चालक और हेल्पर झुलस गए.

उन्होंने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई. मौके पहुंचे दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया. वहीं झुलसे चालक-क्लीनर का अस्पताल भिजवाया. जहां एक की हालत नाजुक बताई जा रही है. कस्बा मोंठ के गांव पाड़री निवासी ईलू बेटा रामप्रताप ट्रक चालक है. वह घाट से बालू लादकर अपने एक साथी हेल्पर के साथ जा रहा था. जैसे ही वह कुकरगांव की सड़क पर पहुंचा, तभी वहां झूले की तरफ झूल रहे हाईटेंशन बिजली के तार से ट्रक का ढाला छू गया. इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता, ट्रक में करंट दौड़ गया और धुआं उठने लगा. जिसकी चपेट में आने से ईलू और हेल्पर झुलस गए.

उन्होंने किसी तरह की कूदकर अपनी बचाई. इससे पहले कि कोई कुछ समझ पता, ट्रक आग का गोला बन गया. उसमें भीषण आग लग गई. धुआं और आग की लपटों से आसपास का इलाका दहल उठा. आनन-फानन में लोग मदद को दौड़े. उन्होंने अपने साधनों से आग बुझाने की कोशिश की. लेकिन, लपटें इतनी तीखी थी कि लोग पास जाने की हिम्मत तक नहीं जुटा सके. सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने दमकल विभाग को खबर दी.

उन्होंने लाइन बंद करवाकर चारों तरफ से आग पर पानी की बौछार कर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया. लेकिन, तब तक पूरा ट्रक जल चुका था. ईलू को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिरगांव भिजवाया गया. जबकि हेल्पर को मामूली करंट में आने से छुट्टी दे दी गई. थाना प्रभारी विनय दिवाकर ने बताया कि ट्रक में बालू लदी थी. वह बिजली के तारों से टकरा गया था. जिससे आग लगी है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button