खेलदिल्ली
Trending

BCCI की फटकार के बाद मैदान में लौटे Ishan Kishan

विज्ञापन

नई दिल्ली: (Ishan Kishan) टीम इंडिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन की तीन महीने बाद प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी हुई है। उन्‍होंने मंगलवार को डीवाई पाटिल टी20 कप 2024 में कमबैक किया है, लेकिन वह बल्‍लेबाजी में कुछ खास नहीं कर सके। उन्होंने 11 गेंदों में सिर्फ 19 रन की छोटी सी पारी खेली। इस घरेलू टूर्नामेंट में ईशान किशन आरबीआई के लिए खेल रहे हैं। ईशान किशन फ्लॉप शो देख फैंस भी उनसे खासे नाराज हो गए हैं और सोशल मीडिया पर अपना गुस्‍सा भी जाहिर कर रहे हैं l

Ishan Kishan डीवाई पाटिल टी20 कप 2024 के तहत आरएमएल के खिलाफ आरबीआई ने पहले गेंदबाजी की। इस पारी में ईशान किशन को विकेट के पीछे कीपिंग करते हुए नजर आए। आरएमएल ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 192 रन बनाए। आरएमएल के लिए आयुष वर्तन की 31 गेंद में 54 रन तो ढेकाले ने 42 रन की शानदार पारी खेली।

यहां बता दें कि ईशान किशन ने 3 महीने से क्रिकेट मैदान से दूर हैं। साउथ अफ्रीका के दौरे पर भारतीय टीम के साथ गए ईशान किशन मानसिक थकान की बात कहकर हट गए थे। इसके बाद उन्‍हें दुबई में एक पार्टी में देखा गया था। वह रणजी नहीं खेले तो अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज और इंग्‍लैंड के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज के लिए भी उनका चयन नहीं किया। वहीं, बीसीसीआई सचिव जय शाह ने चेतावनी दी कि सालाना कॉन्‍ट्रेक्‍ट वाले सभी प्‍लेयर्स को घरेलू क्रिकेट खेलना होगा, जिसके बाद उनकी मैदान पर वापसी हो सकी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button