छत्तीसगढ़
Trending

कलेक्टर डॉ. Gaurav Kumar Singh के निर्देशन में रायपुर नगर निगम क्षेत्र में सघन सफाई अभियान

विज्ञापन

रायपुर: कलेक्टर डॉ. (Gaurav Kumar Singh) गौरव कुमार सिंह के निर्देश पर राजधानी में संचालित हो रहे सघन सफाई अभियान का निरीक्षण करने नगर निगम कमिश्नर श्री अबिनाश मिश्रा ने जोन 04 के विभिन्न वार्डों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा  संचालित विभिन्न प्रोजेक्ट्स का भी निरीक्षण कर अधिकारियों को जल्द कार्य पूरा करने के निर्देश दिए है। भ्रमण के दौरान स्थानीय पार्षद व नगर निगम के उप नेता प्रतिपक्ष श्री मनोज वर्मा सहित जोन कमिश्नर व स्मार्ट सिटी के अधिकारी उपस्थित रहें।

Gaurav Kumar Singh शहर में सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने नगर निगम इस समय व्यापक अभियान संचालित कर रहा है। नगर निगम कमिश्नर श्री अबिनाश मिश्रा सहित उच्चाधिकारियों की टीम जमीनी स्तर पर प्रतिदिन सुबह से सफाई व्यवस्था की स्वतः मॉनिटरिंग कर रहे है। इस निरीक्षण भ्रमण के दौरान राजस्व वसूली में तेजी लाने एवं जन सहभागिता से जरूरतमंदों तक शासन की योजना एवं कार्यक्रमों को पहुंचाने के दिशा निर्देश भी दिए जा रहे है। जोन कमिश्नर श्री राकेश शर्मा, कार्यपालन अभियंता श्री पद्माकर श्रीवास, श्री अतुल चौपड़ा, रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के महाप्रबंधक (ई. एंड टी.) श्री पी.के. पंचायती, जोन स्वास्थ्य अधिकारी श्री गोपाल प्रधान, विरेन्द्र चंद्राकर, स्मार्ट सिटी के असिस्टेंट मैनेजर श्री शुभम तिवारी उपस्थित थे।

आज सुबह रायपुर नगर निगम आयुक्त एवं रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के प्रबंध संचालक श्री अबिनाश मिश्रा ने जोन 04 अंतर्गत वीरभद्र नगर क्षेत्र में सफाई व्यवस्था के संबंध में स्थानीय पार्षद व आम नागरिकों से फीडबैक लिया एवं उनसे सुझाव भी मांगे। इस दौरान उन्होंने बूढ़ातालाब से जुड़े इंटर लॉकिंग कार्य व परिक्रमा पथ निर्माण, बूढ़ातालाब पथ, चिरौंजी तालाब सौंदर्यीकरण कार्य सहित विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण किया एवं अधिकारियों व कार्य एजेंसियों को निर्देशित किया है कि सभी प्रोजेक्ट्स निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करें l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button