Indore। मध्य प्रदेश का मिनी बॉम्बे इंदौर में माथे पर तिलक और हाथों पर कलावा बांधने से रोकने को लेकर आए दिन स्कूलों पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं। इसी के तहत एक बार फिर बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के तमाम कार्यकर्ताओं ने स्कूल के बाहर विरोध प्रदर्शन कर हनुमान चालीसा का पाठ किया।
हिंदू संगठन के विभाग संयोजक प्रवीण दरेकर ने बताया गया कि दो दिन पहले इंदौर में बागेश्वर धाम के पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा में एक अभिभावक द्वारा सवाल किया गया था कि स्कूल में हाथों में कलावा और माथे पर तिलक लगाने नहीं दिया जाता है। जिसे लेकर हिंदू संगठन द्वारा पूरे मामले को संज्ञान में लिया गया था। जानकारी में आया कि पूर्वी क्षेत्र के निजी स्कूल में इस तरह का कृत्य किया जा रहा है।