Indore. मध्य प्रदेश के इंदौर नगर निगम में महिला कर्मचारियों के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. जहां निगम सहायक आयुक्त पर छेड़छाड़ का आरोप है. महिलाओं कर्मचारियों ने इसकी शिकायत निगम आयुक्त से की है.
दरअसल, इंदौर नगर निगम में सहायक आयुक्त के खिलाफ नगर निगम की महिला कर्मचारियों ने छेड़छाड़ की शिकायत नगर निगम आयुक्त हर्षिका सिंह से की है. शिकायत मिलने के बाद निगम आयुक्त ने विशाखा कमेटी का गठन कर दिया है.
विशाखा कमेटी में एक सब इंजीनियर, एक एनजीओ के अधिकारी और दो महिलाएं रहेंगी. जो 24 घंटे के अंदर अपनी जांच रिपोर्ट निगम आयुक्त को सौंपेंगे. इसके बाद निगम आयुक्त जांच में दोषी पाए जाने के बाद कार्रवाई कर सकती है.
इसके साथ ही सहायक आयुक्त के खिलाफ एफआईआर भी पुलिस में दर्ज करवाई जा सकती है. फिलहाल इस पूरे मामले में विशाखा कमेटी की रिपोर्ट के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी