दिल्ली
Trending

समुद्र के नीचे मिला Indian AirForce Aircraft, सात साल पहले हुआ था लापता, सवार थे 29 लोग

विज्ञापन

नई दिल्ली: (Indian AirForce Aircraft) सात साल बात भारतीय वायुसेना के N-32 एयरक्राफ्ट मलबे पर मिला है। बताया जा रहा है कि साल 2016 में N-32 एयरक्राफ्ट बंगाल की खाड़ी से लापता हो गया था। जो अब बंगाल की खाड़ी में करीब 3.4 किमी की गहराई में मिला l नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओशन टेक्नोलॉजी (एनआईओटी) के निदेशक डॉ. जीए रामदास ने कहा कि ”हमें अपने सोनार पर कुछ मजबूत प्रतिबिंब मिले। फिर हमने वाहन को नीचे के करीब उतारा और हमने इस वाहन पर अपनी लाइट और कैमरे लगाकर तस्वीरें लीं l

Indian AirForce Aircraft फिर हमें कुछ वस्तुएं मिलीं जो कुछ इस तरह दिख रही थीं यह (An-32 विमान) विमान का मलबा है। फिर हमने उन्हें हमारे पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय को भेजा। और उन्होंने उसे भारतीय वायु सेना को दे दिया। IAF ने सत्यापित किया और पुष्टि की कि ये लापता विमान के हैं। इस तरह यह पाया गया।”आपको बता दें कि 22 जुलाई 2016 को लापता हुए इस विमान में इसमें 29 कर्मी सवार थे। विमान की लापता होने के बाद बड़े पैमाने पर इसकी तलाशी की गई थी। लेकिन उस समय इसका पता नहीं चल पाया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button