नई दिल्ली: (India vs England) इस समय भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज चल रही है। जिसके बाद भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने वाली है। शुक्रवार को बीसीसीआई ने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। इन मैचों में रोहित शर्मा कप्तानी करेंगे। दोहरे शतके के बाद भी चेतेश्वर पुजारा को टीम में जगह नहीं मिली है। इसके अलावा मोहम्मद शमी और ईशान किशन टीम का पार्ट नहीं हैं। अक्षर पटेल और कुलदीप यादव को टीम में जगह मिली है l
India vs England इससे पहले इंग्लैंड ने दिसंबर में भारत के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिए 16 खिलाड़ियों की टीम की घोषणा की थी। टीम में तीन अनकैप्ड खिलाड़ी शामिल हैं, जिनमें तेज गेंदबाज गस एटकिंसन, ऑफ स्पिनर टॉम हार्टले और शोएब बशीर हैं l बता दें कि टेस्ट सीरीज के लिए दो नए खिलाड़ियों को टेस्ट स्क्वाड में शामिल किया गया है।
उन खिलाड़ियों में पहला नाम आवेश खान का है। जिन्हें मोहम्मद शमी की कमी को पूरा करने के लिए टीम इंडिया के टेस्ट स्क्वाड में मौका दिया गया है। वहीं दूसरी ओर ईशान किशन की कमी को पूरा करने के लिए ध्रुव जुरेल को बतौर विकेटकीपर के लिए टीम ने भरोसा जताया है। ध्रुव जुरेल के टीम में आ जाने से भारतीय टीम के स्क्वाड में कुल 3 विकेटकीपर हो गए हैं। जिसमें केएल राहुल और केएल भरत का नाम शामिल है।
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, एस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), आवेश खान l